

Music : Western Penduz
Mix Master : Skrrt
Director : Sharan Art
Executive Producer : Karamjit Singh Johal
DOP : Jaype Singh
Editor : Himanshu Mittal
Chief Assistant Director : Inder Sekhon
Assistant Director : Harpreet Jakhwali
Costume Designer : Nitasha Bheteja Roy
Dop Assistant : Garry Singh
Label : Vehli Janta Records
Producer: MANPREET JOHAL
Insta: instagram.com/manpreetjohalofficial
Snapchat: snapchat.com/add/johal.manpreet
किसी का राम,किसी का अल्लाह,
किसी के बहुते,किसी का अकेला,
किसी का यार,किसी का छल्ला,
सब है तेरा तेरा तेरा ,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
कुछ ना मेरा मेरा मेरा मेरा मेरा,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
तुम ही खुदा हो,तुम ही खुदाई हो,
तुमने ही इस ब्रह्माण्ड की रचना की है,
तुमने ही यह खेल बनायीं है,
तुम्हारे बिना और कोई नहीं है,
तुम ही रंग हो,तुम ही ढंग हो,
तुम ही शाह हो,तुम ही मलंग हो,
तुम ही सूरज हो,तुम ही चाँद हो,
तुम ही सब के अंग संग हो..
रोज़ी रोटी की भी कदर करना,
जितनी मिल जाये सबर करना,
जो तुमसे नीचे है,उनके लिए आँख भरना,
और जो तकड़े है,उनसे ग़दर करना,
आकाश कितने, पाताल कितने,
तुम बता गए हो बाबा (गुरु नानक देव जी) कितने हाल ,
जिसे ढूंढ़ने के लिए साइंस को कितने साल लग गए,
सब है तेरा तेरा तेरा ,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
कुछ ना मेरा मेरा मेरा मेरा मेरा,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
हो कर आया हूँ, इंसानो की गलियों से,
इंसानियत ना मिली, इंसान ना मिला
इबादत के नाम के झंडे तो मिले,
इबादत ना मिली, भगवान ना मिला,
जस्सर खो गया है,जस्सर भूल गया है,
मैं तो यहाँ पर रुलता फिर रहा हूँ,
ना ही कोई अगन का नेतर खुला है,
नाचता हुआ बुल्ला (बाबा बुल्ले शाह) बन्न जायूँ,
मेरे अवगुणों पर अगर कोई पर्दा डालता है,
तो वह सिर्फ तुम ही डालते हो,
तुम ही जीतते हो,मैं तोह हारता हूँ,
तेरे बिना एक पल नहीं काट ता है,
यह गीत भी तुम्हारे यह रीत भी तुम्हारे,
जो संगीत बनते है वह भी तुम्हारे,
राज भी तुम्हारे, ताज भी तुम्हारे,
चिड़ी भी तुम्हारी, बाज़ भी तुम्हारे,
पाठ तेरे, नमाज़ भी तेरे,सभी यह अलफ़ाज़ भी तेरे,
बिगड़े संवरे काज भी तेरे,
तेरा सब है तेरा तेरा तेरा ,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
कुछ ना मेरा मेरा मेरा मेरा मेरा,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
सब है तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा तेरा,
Stay Connected With Artist Social Media:
Facebook: bit.ly/TarsemJassarFB
Instagram: bit.ly/TarsemJassarIG
Snapchat: bit.ly/TarsemJassarSC
Stay Connected with Vehli Janta Records:
Youtube: bit.ly/2Ny1CTH
Facebook: bit.ly/32aINJm
Instagram: bit.ly/2NwWO0W
#teratera #tarsemjassar #punjabisong